T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम में विकेकीपर बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक की जगह पक्की दिख रही है. ऋषभ पंत को ऐसे में बेंच पर बैठना पड़ सकता है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने पंत का समर्थन किया है और उन्हें टीम में शामिल करने का फायदा बताया है.


रैना ने कहा, "दिनेश कार्तिक अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. हालांकि, यदि ऋषभ पंत टीम में होंगे तो वह एक्स-फैक्टर प्रदान करेंगे. हमने देखा था कि कैसे 2007 टी20 वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर ने अच्छा प्रदर्शन किया था.


युवराज सिंह ने छह छक्के लगाए थे. 2011 वर्ल्ड कप में दोनों की भूमिका काफी अहम रही थी. मेरा मानना है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होना आपको फायदा देता है. ऋषभ को पहली गेंद से छक्का लगाना आता है. यदि उन्हें मौका मिला तो वह ऐसा करेंगे."


2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से ही कार्तिक भारतीय टीम से बाहर थे और लिमिटेड ओवर्स में पंत भारतीय टीम के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बल्लेबाज थे. कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की थी.


इस बीच पंत के प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली और अब कार्तिक को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लगातार मौके मिल रहे हैं. 2006 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने के बावजूद कार्तिक ने अब तक पंत से कम टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.


यह भी पढ़ें:


आई लव यूबोलने पर Urvashi Rautela ने दी सफाई, बोलीं- इसका किसी से नहीं था कोई मतलब


T20 World Cup में स्ट्राइक रेट के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं केएल राहुल, जानें किस नंबर हैं रोहित