T20 WC 2022: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव या शाहीन अफरीदी कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, यहां देखें शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी की पूरी लिस्ट
ICC टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के पहले प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किसे मिलेगा इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. फाइनल के बाद देखना दिलचस्प होगा कि यह खिताब किसे दिया जाएगा.
T20 World Cup 2022 Player Of the Tournament: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड औऱ पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबले से पहले ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन बनेगा इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस अवार्ड के लिए खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट भी शॉर्टलिस्ट कर दी गई है.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड की रेस में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं कोहली के बाद स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम हैं. आज हम आपको इन तीनों खिलाड़ियों के इस विश्व कप में प्रदर्शन और अन्य शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट की जानकारी आपको देंगे.
विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विश्व कप के 6 मैचों में सबसे अधिक 296 रन बनाए हैं. कोहली ने अपने ये रन 123 की अविश्वसनीय औसत के साथ बनाए हैं उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 140 के करीब का रहा है. इस टूर्नामेंट में कोहली के बल्ले से छह पारियों में चार अर्धशतक निकल चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म रहे थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले गए 5 मुकाबले में 3 अर्धशतक लगाए. उन्होंने विश्व कप में 239 रना थे. इस दौरान उनका औसत 75 से भी अधिक का रहा है. वहीं उन्होंने इस विश्व कप में 193 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टी20 विश्व कप में पूरी तरह से लय में लौट चुके हैं. उन्होंने अबतक खेले कुल 6 मुकाबले में 10 विकेट अपने नाम किया है. वहीं वह पाकिस्तान के सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक रहे हैं.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
शाहीन शाह अफरीदी
शादाब खान
सिकंदर रजा
वनिंदु हसरंगा
जोस बटलर
एलेक्स हेल्स
सैम कुर्रन
यह भी पढ़ें: