T20 World Cup 2022, IND vs PAK: भारतीय टीम 23 अक्टूबर, रविवार यानी दीवाली के एक दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेलेगी. दीवाली से पहले पाकिस्तान पर ये जीत भारतीय फैंस के लिए किसी पटाखे से कम नहीं होगी. इस पटाखे के साथ फैंस धूम धाम से दीवाली सेलिब्रेट कर सकेंगे. इस मैच को लिए टीम इंडिया ज़ोरों-शोरों से तैयारी कर रही है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा के साथ कई खिलाड़ी नेट्स में अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं पटाखा
वीडियो में आप देख सतके हैं कि एक नेट्स में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दूसरे नेट्स में विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ-साथ दिनेश कार्तिक काफी आक्रामक रूप में दिखाई द रहे हैं. टीम में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी दीवली से पहले होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय फैंस के लिए पटाखा साबित हो सकते हैं.
रोहित ने की खिलाड़ियों की तारीफ
रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाज़ी के साथ-साथ खिलाड़ियों की तारीफ भी करते दिखाई दे रहे हैं. पहले रोहित शर्मा ने अपने बगल वाले नेट्स में बल्लेबाज़ी कर रहे दिनेश कार्तिक के शॉट्स की तारीफ की, इसके बाद उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए उन्हें खतरनाक बॉलर बताया. गौरतलब है रोहित शर्मा नेट्स में आक्रामक शॉट्स के अलावा डिफेंसिव शॉट्स का भी अभ्यास करते हुए दिखाई रहे हैं.
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप, 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. इस बाद वो अपनी गलती को दौहराना नहीं चहाते हैं. रोहित जमकर अभ्यास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? केविन पीटरसन ने लिया इस खिलाड़ी का नाम