T20 World Cup 2022 Suresh Raina: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होना वाला है. टूर्नामेंट का पहला मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके लिए सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं. टीम इंडिया ने भी तैयारी पूरी कर ली है. अगर टी20 विश्वकप में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए शतक जड़ा था. जबकि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल दो बार शतक लगा चुके हैं.


टी20 विश्वकप में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रैना और गेल शामिल हैं. गेल ने दो बार शतक लगाया है. श्रीलंका के महेला जयवर्धने और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और ऐलेक्स हेल्स शतक लगा चुके हैं. पाकिस्तान के लिए अहमद शहजाद और बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने शतक जड़ा है.


भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने टी20 विश्वकप 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन किया था. उन्होंने महज 60 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बना डाले थे. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े थे. रैना का यह शतक यादगार रहा. 


पुरुष टी20 विश्व कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ी:



  • वेस्टइंडीज: क्रिस गेल (दो बार)

  • भारत : सुरेश रैना

  • श्रीलंका: महेला जयवर्धने

  • न्यूजीलैंड : ब्रेंडन मैकुलम

  • इंग्लैंड: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर

  • पाकिस्तान : अहमद शहजादी

  • बांग्लादेश: तमीम इकबाल




यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका पर वनडे सीरीज में जीत का भारतीय टीम को हुआ बड़ा फायदा, वर्ल्ड सुपर लीग में टॉप पर पहुंची, देखें प्वाइंट्स टेबल