T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है. भारत ने बारिश से प्रभावित रहे मुकाबले में बांग्लादेश को पांच रन से हराते हुए टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की है. भारत ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ा दिए हैं. ग्रुप-2 में स्थित भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: भारत को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना और यदि उन्होंने वह मैच जीत लिया तो वे आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. भारत का नेट रन-रेट भी काफी अच्छा है तो ऐसे में अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत की इस जीत ने पाकिस्तान की चिंता जरूर बढ़ा दी है, क्योंकि अब उनके लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें और भी कम हो गई हैं.

दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों में पांच प्वाइंट्स हैं. अब अगर दक्षिण अफ्रीका अपने बाकी दो मैचों में एक मैच जीत लेती है तो वो भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. ग्रुप-2 से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं. 

टीम

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

भारत

4

3

0

6

+0.746

दक्षिण अफ्रीका

3

2

0

5

+2.772

बांग्लादेश

4

2

2

4

-1.282

जिम्बाब्वे

4

1

2

3

-0.313

पाकिस्तान

3

1

2

2

+0.765

नीदरलैंड्स

4

1

3

2

-1.233

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की दौड़ काफी दिलचस्प बनी हुई है. अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास सेमीफाइनल में जाने का अच्छा मौका है.

टीम

 

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

न्यूजीलैंड

4

2

1

5

+2.233

इंग्लैंड

4

2

1

5

+0.547

ऑस्ट्रेलिया

4

2

1

5

-0.324

श्रीलंका

4

2

2

4

-0.457

आयरलैंड

4

1

2

3

-1.544

अफगानिस्तान

4

0

1

2

-0.718

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: टीम इंडिया की तीसरी जीत, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया एक और कदम, बांग्लादेश को 5 रनों से दी मात

IND vs BAN: दिनेश कार्तिक को दिया गया गलत आउट? सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, जानिए पूरा मामला