T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सुपर-12 शुरू हो चुका है और इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में होने वाली हलचल टीमों की धड़कन बढ़ा रही है. ग्रुप-1 जिसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है में सभी टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं तो वहीं ग्रुप-2 की टीमों ने अब तक एक ही मैच खेले हैं. इसके बावजूद सेमीफाइनल में जाने के लिए टीमें गणित लगाना शुरू कर चुकी हैं. आइए जानते हैं सेमीफाइनल में जाने के लिए फिलहाल क्या गणित बन रहे हैं.


ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के लिए फिलहाल आसान है राह


ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के अलावा अन्य पांच टीमों को एक-एक हार मिल चुकी है और ऐसे में इन सभी टीमों पर दबाव काफी अधिक है. दो मैचों में 3 प्वाइंट हासिल कर चुकी न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में जाना थोड़ा आसान दिख रहा है. इसके लिए न्यूजीलैंड को अगले चार में से तीन मुकाबले जीतने होंगे. जिन टीमों को एक-एक हार मिल चुकी है उनके लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी कठिन होगी. इन सभी टीमों को अपने चारों मुकाबले जीतने होंगे.


ग्रुप-2 से भारत को हो सकती है आसानी


ग्रुप-2 से भारत के लिए सेमीफाइनल की राह फिलहाल तो काफी आसान दिख रही है. सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत को अपने चार में से तीन मुकाबले जीतने होंगे और इसके बाद उनका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन है. पाकिस्तान को एक हार मिली है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला बारिश से धुल गया था. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में जो टीम जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान रहेगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला


T20 WC 2022 Points Table: आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जानें प्वाइंट टेबल पर क्या असर पड़ा