T20 World Cup 2022 Points Table: लगातार दो मैच जीतने के बाद टॉप पर भारत, जानिए बाकी टीमों के क्या हैं हाल
T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम दोनों मैच जीत चुकी है. वहीं अब टीम को सेमीफाइनल में दाखिल होने के लिए 2 और मैच जीतने हैं. आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल है.
T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) धीरे-धीरे आगे चलता जा रहा है. इसमें सुपर-12 में मौजूद टीमें सेमीफाइनल के लिए लड़ाई कर रही हैं. कुल 12 टीमों में से 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी. किसी भी टीम को बिना रुकावट सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 5 में से 4 मैच जीतने ज़रूरी हैं.
टीमें 3 जीत के साथ भी सेमफाइनल में जगह बना सकती हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें दूसरों पर निर्भर होना पड़ेगा. भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला गया दूसरा मैच भी जीत लिया और टीम अपने ग्रुप में टॉप पर आ गई है. आइए जानते हैं बाकी टीमों के क्या हाल हैं.
क्या हैं ग्रुप-1 का हाल
ग्रुप-1 में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अफगानिस्तान और श्रीलंका मौजूद है. इसमें सभी टीमें कुल 2-2 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें अफगानिस्तान के अलावा सभी टीमें 1-1 मैच में जीत हासिल कर चुकी हैं. अफगानिस्तान को एक मैच हार का सामना करना पड़ा और दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गाय था.
न्यूज़ीलैंड 3 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर मौजूद है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाला न्यूज़ीलैंड का दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया गया था. ग्रुप में मौजूद सारी टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे.
ग्रुप-2 में इंडिया के रास्ते आसान
ग्रुप-2 में भारतीय टीम दो में से जीत हासिल कर टॉप पर चल रही है. वहीं, पाकिस्तान टीम 1 हार के साथ ग्रुप में नंबर पांच पर मौजूद है. पाकिस्तान अपना दूसरा मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. नीदरलैंड्स दोनों मैच में हारने के बाद ग्रुप में लास्ट नंबर 6 पर मौजूद है. वहीं, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश 1-1 जीत के साथ नंबर 2 और 3 पर मौजूद है. इसके अलावा ज़िम्बाब्वे मैच रद्द हो जाने के चलते 1 प्वाइंट के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर चार पर है.
ये भी पढ़ें...
BCCI Pay Equity Policy: अब पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को बराबर मैच फीस, जय शाह बोले- नए युग की शुरुआत