T20 World Cup Points Table: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का कमाल का प्रदर्शन जारी है. इस टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने अपना दावा मजबूत कर लिया है.

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड की टीम 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. न्यूजीलैंड टीम का एक मैच बेनतीजा रहा था. वहीं कीवी टीम अपने नेट रन रेट में भी अपने ग्रुप की अन्य टीमों से काफी आगे है. कीवी टीम का नेट रनरेट +3.850 है.

ग्रुप-1 में दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की दौड़
न्यूजीलैंड के इस जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ काफी दिलचस्प हो गई है. ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड 5 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड तीन मैंचों में 3-3 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद है. हालांकि नेट रन रेट के हिसाब से इंग्लैंड (+0.239) दूसरे स्थान पर है. ऐसे में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड तीनों में से कोई भी एक मैच हार जाती है तो उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा.  

टीम

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

न्यूजीलैंड

3

2

0

5

+3.850

इंग्लैंड

3

1

1

3

+0.239

आयरलैंड

2

1

1

3

-1.169

ऑस्ट्रेलिया

2

1

1

3

-1.555

श्रीलंका

3

1

2

2

-0.890

अफगानिस्तान

2

0

1

1

-0.620

ग्रुप-2 में भी निर्णायक है सेमीफाइनल की दौड़

टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप-2 की बात करें तो इसकी दौड़ भी दिलचस्प बनी हुई है. ग्रुप-2 में भारत अपने दो मैचों में जीत के साथ 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. भारत सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावा पेश कर चुकी है. वहीं भारत के बाद 2 मैचों में 3-3 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं. ऐसे में आने वाले मुकाबले और उसके नतीजे सेमीफाइनल की दौड़ काफी निर्णायक बनाने वाले हैं.

टीम

मैच

जीत

हार

पॉइंट्स

नेट रन रेट

इंडिया

2

2

0

4

+1.425

दक्षिण अफ्रीका

1

0

3

+5.200

जिम्बाब्वे

2

1

0

3

+0.050

बांग्लादेश

2

1

1

2

-2.375

पाकिस्तान

2

0

2

0

-0.050

नीदरलैंड्स

2

0

2

0

-1.625

 यह भी पढ़ें:

IND vs SA: ‘हमारे तेज गेंदबाज विराट को...’, भारत-अफ्रीका मैच से पहले एडन मार्करम ने कोहली को दी चेतावनी

IND vs SA: ‘यह दो गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका को बनाएंगे टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन’, भारत के खिलाफ मैच से पहले डेल स्टेन ने किया बड़ा दावा