T20 World Cup 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में एक के बाद एक हो रहे उलटफेर ने बड़ी टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. आयरलैंड ने जहां इंग्लैंड को पटखनी देकर ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प बना दी है, तो वहीं जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप-2 में भी टॉप-2 की जंग को मजेदार बना दिया है. बारिश के कारण बेनतीजा रहे मैच मैच भी बड़ी टीमों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं.

ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल: ग्रप-1 से सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 से बाहर हैं. यहां शुरुआती दो स्थान पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका काबिज हैं.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 2 1 0 3 4.450
श्रीलंका 2 1 1 2 0.450
इंग्लैंड 2 1 1 2 0.239
आयरलैंड 2 1 1 2 -1.169
ऑस्ट्रेलिया 2 1 1 2 -1.555
अफगानिस्तान 2 0 1 1 -0.620

ग्रुप-2 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप-2 में भारत और दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दो स्थानों पर जमे हुए हैं. यहां पाकिस्तान की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है. जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमें भी पाक से ऊपर हैं.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
इंडिया 2 2 0 4 1.425
दक्षिण अफ्रीका 1 0 3 5.200
जिम्बाब्वे 2 1 0 3 0.050
बांग्लादेश 2 1 1 2 -2.375
पाकिस्तान 2 0 2 0 -0.050
नीदरलैंड्स 2 0 2 0 -1.625

टॉप-4 को मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी और बाकी 8 टीमों को वापस घर लौटना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें...

Virat Kohli Record: टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

T20 WC 2022: दक्षिण अफ्रीका की विशाल जीत, बांग्लादेश को 104 रन से हराया; रिली रोसो रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'