T20 World Cup Final: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दो मुकाबले हुए. पहले मैच में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया. वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसके अलावा आज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के सामने जिम्बाब्वे की चुनौती थी. टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.
क्या फाइनल में भारत के सामने होगा पाकिस्तान?
इस तरह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का फैसला हो चुका है. भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अब फैंस फाइनल में भारत-पाकिस्तान मैच की बात कर रहे हैं. दरअसल, ऐसा बिल्कुल संभव है, लेकिन इसके लिए भारत और पाकिस्तान को अपने-अपने मुकाबले जीतने होंगे. अगर ऐसा होता है तो फैंस को फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल देखने को मिलेगा.
इस दिन खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs ZIM: मेलबर्न में जमकर गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 25 गेंदों में ही बना दिए 61 रन
IND vs ZIM T20 WC LIVE: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह