T20 World Cup 2022 Prize Money: फाइनल जीतने वाली इंग्लैंड से लेकर पहले राउंड में बाहर होने वाली टीमों तक, किसे मिले कितने करोड़
T20 World Cup 2022 Prize Money: ऐसा नहीं है कि केवल फाइनल खेलने वाली टीमों को ही पैसे मिले हैं बल्कि सुपर-12 में शामिल रहने वाली सभी टीमों ने अच्छी कमाई की है.
T20 World Cup 2022 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति हो चुकी है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद इंग्लैंड के ऊपर पैसों की बारिश हुई है तो वहीं उपविजेता रहने वाली पाकिस्तान की टीम ने भी अच्छे पैसे कमाए हैं. ऐसा नहीं है कि केवल फाइनल खेलने वाली टीमों को ही पैसे मिले हैं बल्कि सुपर-12 में शामिल रहने वाली सभी टीमों ने अच्छी कमाई की है. सेमीफाइनल में हार झेलने वाली भारत और न्यूजीलैंड के हिस्से में भी ठीक कमाई आई है.
फाइनल जीतने वाली इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रूपये) की ईनामी राशि मिली. इसके अलावा सुपर-12 का एक मैच जीतने पर टीमों को 40 हजार डॉलर (लगभग 32 लाख रूपये) अतिरिक्त दिए गए. इस तरह इंग्लैंड ने कुल मिलाकर लगभग 14 करोड़ रूपये हासिल किए हैं. पाकिस्तान को लगभग साढ़े सात करोड़ रूपये मिले हैं. सेमीफाइनल हारने वाली भारत को लगभग साढ़े करोड़ रूपये मिले तो वहीं न्यूजीलैंड को भी लगभग 4.24 करोड़ रूपये मिले हैं.
सुपर-12 और पहले राउंड से बाहर होने वाली टीमों को कितने रूपये मिले?
सुपर-12 से बाहर होने वाली टीमों के लिए 70000 डॉलर (लगभग 57 लाख रूपये) की ईनामी राशि रखी गई थी. तीन मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर लगभग डेढ़ करोड़ रूपये हासिल किए. पहले राउंड में भी जीत के लिए 40 हजार डॉलर की ईनामी राशि रखी गई थी. श्रीलंका ने पहले राउंड और सुपर-12 में मिलाकर कुल चार मैच जीते. इस तरह उन्हें लगभग दो करोड़ रूपये मिले हैं. पहले राउंड से बाहर होने वाली चार टीमों को लगभग 32 लाख रूपये मिले हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: 16वें सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे धोनी, भारतीय टीम के साथ फिर आ सकते हैं नजर