एक्सप्लोरर
Advertisement
T20 World Cup 2022: दांव पर है 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा
T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2022 कल (16 अक्टूबर) से शुरू हो रहा है. अगले 6 दिन में 8 टीमों के बीच फर्स्ट (क्वालीफाइंग) राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे.
T20 World Cup 2022 Prize Money: ऑस्ट्रेलिया में कल (16 अक्टूबर) से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कुल 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी (Prize Money) दांव पर होगी. यह वह प्राइज मनी है, जो फर्स्ट राउंड में बाहर होने वाली टीमों से लेकर रनर-अप और चैंपियन टीमों में बांटी जाएगी. विजेता टीम को इस बार 13.20 करोड़ रुपए प्राइज मनी निर्धारित की गई है. फर्स्ट राउंड और सुपर-12 के हर मुकाबले की विजेता टीम के लिए भी ईनामी राशि तय है.
किसे मिलेगी, कितनी प्राइज मनी?
- 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच 8 टीमों में फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इन आठ में से चार टीमें सुपर-12 में पहुंचेगी और बाकी चार टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. बाहर होने वाली हर टीम को 33-33 लाख रूपए दिए जाएंगे.
- फर्स्ट राउंड में 12 मैच होने हैं. हर मैच की विजेता टीम को भी 33-33 लाख रुपए दिए जाएंगे.
- सुपर-12 राउंड में 12 टीमें दो ग्रुप में बांटी जाएंगी और इस राउंड के बाद 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेदी और 8 टीमों को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. यहां बाहर होने वाली इन सभी 8 टीमों को 57-57 लाख रुपए प्राइज मनी दी जाएगी.
- सुपर-12 राउंड में 30 मुकाबले खेले जाएंगे. हर मुकाबले की विजेता टीम को 33-33 लाख रुपए मिलेंगे.
- सेमीफाइनल मुकाबलों में शिकस्त खाकर बाहर होने वाली हर टीम को 3.3 करोड़ रुपए मिलेंगे.
- टी20 वर्ल्ड कप की रनर-अप टीम को 6.6 करोड़ और विजेता टीम को 13.20 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion