T20 World Cup 2022 की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें प्राइज मनी में मिलेंगे कितने करोड़
T20 World Cup 2022 Prize Money: आईसीसी ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए इनामी राशि की घोषणा कर दी है. इस बार विजेता टीम को करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे.
![T20 World Cup 2022 की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें प्राइज मनी में मिलेंगे कितने करोड़ t20 world cup 2022 prize money for winner 13 crore icc announced T20 World Cup 2022 की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें प्राइज मनी में मिलेंगे कितने करोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/26bb86426cedf67a1b912c9d2617cd821664522800006344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022 Prize Money ICC: टी20 विश्वकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में है. इसके शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार विश्वकप को जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलने वाली हैं. आईसीसी ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है. टूर्मामेंट में जीतने के साथ-साथ हारने वाली टीम को भी रुपये दिए जाएंगे. हालांकि आईसीसी ने इसे अमेरिकी डॉलर में बताया है. इस बार विनर टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.
आईसीसी ने एक ट्वीट किया है. इसमें बताया गया है कि इस बार के लिए किसे, कितनी इनामी राशि मिलेगी. टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 6.52 करोड़ रुपये मिलेंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को भारी रकम मिलेगी. इसमें हारने वाली टीम को 3.26 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
टी20 विश्वकप के सुपर 12 में जीत दर्जन वाली टीम को इनाम के तौर पर 32 लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि सुपर 12 एग्जिट वाली टीम को 57 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं फर्स्ट राउंड जीतने पर और एग्जिट होने पर 32-32 लाख रुपये दिए जाएंगे.
ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा -
- विजेता - 13 करोड़ रुपये
- उपविजेता - 6.52 करोड़ रुपये
- सेमीफ़ाइनल हारने पर - 3.26 करोड़ रुपये
- सुपर 12 जीत - 32 लाख रुपये
- सुपर 12 एग्जिट - 57 लाख रुपये
- पहले दौर की जीत - 32 लाख रुपये
- पहले दौर से बाहर निकलने पर - 32 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : Sunil Gavaskar को लेकर Ravi Bishnoi की प्रतिक्रिया, कहा- ''कुछ देखा होगा तभी कर रहे मेरा सपोर्ट''
IND vs SA: भारत ने मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में किया शामिल, चोट की वजह से बाहर हुए बुमराह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)