Ashwin Viral Video: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा ले रहे भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अश्विन को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच में जर्सी सूंघते हुए देखा गया था. इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन अब खुद अश्विन ने इसको लेकर सफाई दी है. अश्विन ने बताया है कि जर्सी सूंघने के पीछे उनका कारण क्या था. 


अश्विन ने लिखा, "साइज चेक करके अंतर ढूंढना विफल रहा. देखा कि यदि यह मेरे लिए हस्ताक्षर किया गया था. इसके बाद अंत में मैंने चेक किया कि मैं जो परफ्यूम इस्तेमाल करता हूं वह इस पर है या नहीं."


 






सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत


भारत ने सुपर-12 में पांच में से चार मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब सेमीफाइनल में उनका सामना इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड ने कड़ी टक्कर झेलते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है और वे भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे. भारतीय टीम जहां फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम भी प्रयास करेगी कि वे लंबे समय बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहें. भारत के लिए अब तक विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन जरूर भारत के लिए परेशानी का सबब होगा.


गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए शानदार काम किया है. पांच मैचों में 10 विकेट ले चुके अर्शदीप भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. अर्शदीप ने पावरप्ले के साथ ही डेथ ओवर्स में भी कमाल की गेंदबाजी की है. भुवनेश्वर कुमार ने भी अर्शदीप का अच्छा साथ दिया है.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का दावा, टी20 विश्व कप में भारत-पाक फाइनल व्यूअरशिप में पूरे फीफा वर्ल्ड कप को छोड़ सकता है पीछे


T20 World Cup 2022: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल, टीम इंडिया बनेगी चैंपियन- एबी डिविलियर्स