T20 WC 2022: बारिश बन रही विलेन, बड़ी टीमों को होगा ज्यादा नुकसान; अब तक चार मैच धुले
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड के 16 में से 4 मैच बारिश से धुल चुके हैं. इन मैचों के रद्द होने से बड़ी टीमों को ज्यादा नुकसान हुआ है.
Rain Impact in T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में शुक्रवार को होने वाले दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. इन दोनों मैचों में टॉस तक नहीं हो सका. अब तक कुल चार मैच ऐसे रहे हैं, जिनमें नतीजा नहीं निकला और टीमों को बराबर अंक बांटे गए.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं लेकिन अगर मैच रद्द हो गया तो दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटा जाता है. ऐसे में छोटी टीमों को तो मैच रद्द होने से ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन बड़ी टीमों के लिए इससे सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
सुपर-12 राउंड का हर मैच है अहम
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में दो ग्रुप हैं. दोनों ग्रुप में 6-6 टीमें हैं. हर टीम को अपने ग्रुप की बाकी 5 टीमों के साथ एक-एक मैच खेलने हैं. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड है. वहीं, ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और जिम्माब्वे मौजूद है. यानी हर ग्रुप में कम से कम चार-चार बड़ी टीमें मौजूद हैं. ऐसे में इस राउंड का हर मुकाबला बेहद अहम है.
ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने झेला बड़ा नुकसान
ग्रुप-1 में अब तक तीन मुकाबले बारिश के कारण बेनतीजा रहे हैं. सबसे पहले न्यूजीलैंड को बारिश ने निराश किया. अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया. ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को भी आसानी से मात दे सकती थी. यह मैच जीतकर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर सकती थी लेकिन बारिश ने उसका गेम बिगाड़ दिया.
इसके बाद इस ग्रुप में आज अफगानिस्तान-आयरलैंड का मुकाबला पानी की भेंट चढ़ गया. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मैच भी रद्द करना पड़ा. इन चारों टीमों में सबसे ज्यादा नुकसान इंग्लैंड को हुआ. इंग्लैंड की टीम अफगानिस्तान से जीत के बाद आयरलैंड से हार गई थी. अब बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया से मैच रद्द होने के बाद उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी दोनों मुकाबलों (श्रीलंका और न्यूजीलैंड) में जीत दर्ज करना जरूरी हो सकता है. एक भी मुकाबला गंवाने पर वह बाहर हो सकती है. वैसे आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी इंग्लैंड को बारिश के कारण ही डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी.
ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका ने झेला नुकसान
ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका का जिम्बाब्वे के साथ मुकाबला बारिश से धुल गया था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका जीत के बेहद करीब थी लेकिन पानी ने खेल बिगाड़ दिया. अगर प्रोटियाज टीम यह मुकाबला जीत जाती और उसे पूरे दो अंक मिल जाते तो वह सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर सकती थी.
यह भी पढ़ें...