Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अब तक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. हाल ही में टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी और इस हार के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने भी अपनी टीम के ऊपर गुस्सा निकाला है. रमीज ने इस मैच में टीम के प्रदर्शन की जमकर आलोचना की है.
उन्होंने कहा, "एक क्लब लेवल की टीम के खिलाफ इस तरीके का प्रदर्शन देखने के बाद टीम पर गुस्सा किया जाना जाहिर है लेकिन मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि मुझे कितना अधिक गुस्सा करना चाहिए. साफ तौर पर यह हमारी क्रिकेट के लिए एक काला अध्याय है."
जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हारा था पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम ने केवल 130 रन ही बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक रन से मैच जीत लिया था. पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी और उनकी टीम इस आसान से दिख रहे लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी. पाकिस्तान ने शुरुआत में ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद मध्यक्रम से भी कोई बल्लेबाज मैच को खत्म नहीं कर पाया था.
लगातार दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान अभी आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में जाने के लिए अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले विराट कोहली, फोटो वायरल