(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2022: शोएब मलिक को नहीं चुनने पर रमीज राजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी टीम में कोई मेसी नहीं बैठा है
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक को नहीं चुने जाने के बाद PCB की काफी आलोचना हुई थी. अब इस मामले पर रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है.
Ramiz Raja On Shoaib Malik: पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेगी, लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी परेशानी का सबब बना हुआ है.
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक को नहीं चुना गया. इसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम चयन पर सवाल उठाए, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
'हमारे पास विकल्प बहुत ज्यादा नहीं हैं'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान की टीम और चयनकर्ताओं का बचाव किया है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने पिछले साल मिडिल ऑर्डर में अनुभव जोड़कर प्रयोग किया था, फिर से ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं है, हमारे पास विकल्प बहुत ज्यादा नहीं हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने टैलेंट पूल को बढ़ाने के लिए जूनियर लेवल पर लगातार काम कर रहा है. इस वजह से नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है.' गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम में शोएब मलिक को नहीं चुने जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना हुई थी.
'हमारे बेंच में कोई लियोनेल मेसी नहीं बैठा है'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा कहते हैं, 'मुझे कोई परेशानी नहीं है, मेरी जो फिलॉस्फी है अच्छी टीम की वह यह है कि चयन में एक कंसिस्टेंसी चाहिए. इसके अलावा आपको कप्तान को मजबूत करना चाहिए. हमारे बेंच में कोई लियोनेल मेसी नहीं बैठा हुआ है, हमारे विकल्प सीमित हैं. ऑप्शन को बढ़ाने के लिए और टैलेंट पूल को बढ़ाने के लिए जूनियर लेवल के ऊपर बहुत काम कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें-
Watch: T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं सूर्यकुमार यादव, वीडियो में बताया क्या है 'स्पेशल प्लान'