T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में अब तक आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों के बाद श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. वहीं, नीदरलैंड्स के गेंदबाज बास डी लीडे (Bas de Leede) विकेट चटकाने में सबसे आगे हैं. हालांकि श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों के इन आंकड़ों में टॉप पर रहने का बड़ा कारण यह है कि इन टीमों को अन्य टीमों के मुकाबले ज्यादा मैच खेलने के मौके मिले हैं. श्रीलंका, नीदरलैंड्स, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीमों ने सुपर-12 की अन्य टीमों के मुकाबले 3-3 मैच ज्यादा खेले हैं.


1. सर्वोच्च स्कोर: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट खोकर 205 रन जड़े.
2. सबसे बड़ी जीत: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रन से शिकस्त दी.
3. सबसे ज्यादा रन: श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 5 पारियों में 176 रन जड़े हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 44 और स्ट्राइक रेट 157.14 रहा है.
4. सर्वश्रेष्ठ पारी: दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन की पारी खेली.
5. सबसे ज्यादा छक्के: रिली रोसो अब तक 8 छक्के जड़ चुके हैं.
6. सबसे ज्यादा विकेट: नीदरलैंड्स के गेंदबाज बास डी लीडे ने 5 पारियों में 9 विकेट चटकाए हैं. इनका बॉलिंग एवरेज 14.44 और इकोनॉमी रेट 8.66 रहा है.
7. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सेम करन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 3.4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके.
8. सबसे बेहतर विकेटकीपिंग: इंग्लैंड के जोस बटलर ने विकेट के पीछे 5 शिकार किए.
9. सबसे बड़ी साझेदारी: दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो और क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ 168 रन की साझेदारी की.
10. सबसे ज्यादा कैच: आयरिश खिलाड़ी मार्क एडेर ने 5 मैचों में 4 कैच लपके.


यह भी पढ़ें...


Robotic Goalkeeper: फुटबॉल के खेल में रोबोट गोलकीपर, परफॉर्मेंस भी धमाकेदार; 87% शॉट रोके


PAK vs ZIM: लाजवाब रही आखिरी गेंद पर कमेंट्री, छाती ठोंकने लगे जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर; देखें वीडियो