T20 WC 2022: बाबर-रिजवान पर उठे सवाल, तो रोहित-राहुल पर क्यों नहीं? जानिए टीम इंडिया पर कैसे भारी पड़ी यह जोड़ी
Rohit Sharma Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया बाहर हो गई है. टीम का इस विश्व कप से बाहर होने का एक सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा और केएल राहुल का ओपनिंग में फेल होना रहा.
Rohit Sharma and KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भारतीय टीम बाहर हो गई है. एडिलेड में हुए दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट से बाहर को रास्ता दिखा दिया. टीम इंडिया का वर्ल्ड कप से बाहर होने का एक बड़ा कारण टीम की ओपनिंग जोड़ी का फेल होना रहा है. दरअसल, इस पूरे टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई.
बाबर-रिजवान की जोड़ी पर लगातार उठे सवाल
पाकिस्तान टीम की ओपनिंग जोड़ी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी विश्व कप में सुपर-12 तक पूरी तरह से फेल नजर आए. उनकी जोड़ी पर कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज लगातार सवाल भी उठाते नजर आएं. हालांकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण मैच में इस जोड़ी ने अपने अनुभव और हुनर का परिचय देते हुए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाकर इस विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया.
रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी बनी हार का सबसे बड़ा कारण
वहीं दूसरे ओर भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पूरे टूर्नामेंट में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आएं. खास तौर पर इस बड़े टूर्नामेंट में रोहित लगातार अपने खराब फॉर्म से जूझते नजर आएं. भारत की ओपनिंग जोड़ी का खराब प्रदर्शन टीम पर बहुत भारी पड़ी और टीम को इसका हर्जाना टी20 विश्व कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा. हालांकि एक ओर बाबर-रिजवान की जोड़ी पर लगातार सवाल उठाए गए. पर टीम इंडिया की इस फ्लॉप जोड़ी पर कोई सवाल नहीं किया गया.
अगर टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में 6 मुकाबले खेले इसमें उन्होंने 19.33 के खराब औसत से सिर्फ 116 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने भी वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 21.33 के औसत से 128 रन बनाए. आपको बता दें कि राहुल शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 22 रन ही बना पाए थे फिर भी उन्हें टीम में लगातार मौका दिया गया.
यह भी पढ़ें:
NZ vs IND: राहुल द्रविड़ को न्यूजीलैंड दौरे से दिया गया ब्रेक, लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के कोच