Rohit Sharma T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार भारतीय फैंस को किसी भी तरह हजम नहीं हो रही है. इस हार में टीम के कप्तान रोहित शर्मा की ओर से कुछ ऐसी गलतियां देखने को मिलीं जिनका खामियाजा भारत को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकाना पड़ा है. आइए जानते हैं मैच में रोहित ने कौन सी गलतियां की जो भारत को भारी पड़ गई.


धीमी बल्लेबाजी करके टीम पर बढ़ाया दबाव


रोहित की पहली गलती यह रही कि उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की. सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में यदि आप 28 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 27 रन बनाते हैं तो यह टीम को हमेशा भारी पड़ने वाला है. रोहित ने बिल्कुल भी आक्रमण करने की मंशा नहीं दिखाई और यही कारण था कि दूसरे छोर के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बढ़ा और भारत ने विकेट गंवाए.


टीम चयन में हुई गलतियां


रोहित ने टीम के चुनाव में भी गलतियां की. रविचंद्रन अश्विन को लगातार मौके दिए गए जबकि वह अधिकतर मैचों में फीके ही साबित हुए. एडिलेड का मैदान जहां पर लगभग हर टीम ने एक लेग स्पिनर को मौका दिया वहां भी भारत ने युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया. चहल को टीम में शामिल नहीं करना रोहित की सबसे बड़ी गलती थी. यदि चहल टीम में होते तो संभवतः भारत के लिए परिणाम कुछ अलग हो सकता था.


कप्तानी में काफी जल्दी अपना लिया डिफेंसिव मोड


रोहित की कप्तानी में भी आज खामियां देखने को मिली और वह काफी जल्दी डिफेंसिव मोड में चले गए. अर्शदीप सिंह को पहले ओवर में जब मार पड़ी तो फिर रोहित दोबारा उनकी तरफ नहीं गए और जल्दी से गेंदबाजी में परिवर्तन कर दिया. पावरप्ले के बाद से ही यह साफ तौर पर देखने को मिल रहा था कि रोहित के ऊपर दबाव काफी अधिक है और वह सही तरीके से गेंदबाजी में बदलाव नहीं कर पा रहे थे और देखते ही देखते मैच उनके हाथ से निकल गया.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह हराकर फाइनल में बनाई जगह, एडिलेड में 10 विकेट से दर्ज की जीत