(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20I में भारत की ओर से Rohit Sharma ने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच, T20 World Cup 2022 में टूट सकता है रिकॉर्ड
Rohit Sharma T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा का एक खास रिकॉर्ड टी20 विश्वकप 2022 में टूट सकता है. वे भारत की ओर से टी20 मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं.
Rohit Sharma Team India T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 20 सितंबर से एक बार फिर से मैदान में होगी. अगर भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं. जबकि डेविड मिलर इस मामले में विश्व के खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर एक पर हैं.
रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 136 मैचों में 54 विकेट लिए हैं. इस मामले में डेविड मिलर टॉप पर हैं. उन्होंने 104 मैचों में 72 विकेट लए हैं. जबकि मार्टिन गप्टिल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 121 मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं. टी20 विश्वकप में रोहित का रिकॉर्ड टूट सकता है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी महज एक कैच पीछे हैं. उन्होंने 53 कैच लिए हैं.
गौरतलब है कि रोहित के नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज है. वे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने 136 मैच खेलते हुए 3620 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए हैं. इस मामले में शोएब मलिक दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 124 मैच खेले हैं. जबकि मार्टिन गप्टिल और महमूदुल्लाह ने 121-121 मैच खेले हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी :
- डेविड मिलर - 72 कैच, 104 मैच
- मार्टिन गप्टिल - 67 कैच, 121 मैच
- रोहित शर्मा - 54 कैच, 136 मैच
- मोहम्मद नबी - 53 कैच, 101 मैच
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: सुनील नरेन ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, कोहली के साथ तुलना पर दिया जवाब
IND vs AUS: इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, अकेले पलट सकते हैं मैच