T20 World Cup 2022 Rohit sharma Team India Sunil Narine: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन अपने करियर के दौरान कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उनका टी20 फॉर्मेट में कापी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. हाल ही में नरेन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है. उनका कहना है कि रोहित कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखते हैं. नरेन ने विराट कोहली और रोहित की तुलना के सवाल पर जवाब दिया.
सुनील नरेन ने रोहित की तारीफ की. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, रोहित क्वालिटी प्लेयर हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि उनके अंदर क्षमता है और वे जब खेलना शुरू कर देते हैं देखने के लिए लिहाजा से बेस्ट बल्लेबाज बन जाते हैं. वे हमेशा फॉर्म में रहते हैं. उनका आईपीएल रिकॉर्ड अच्छा है और वे भारत के लिए भी अच्छा कर रहे हैं.
उन्होंने रोहित और विराट कोहली की तुलना पर कहा, ''लोग ये सब बातें करना पसंद करते हैं. जब वे अच्छा कर रहे होते हैं तो ये हमेशा तुलना होती है कि बेस्ट कौन है. हर खिलाड़ी अपने आप में अच्छा है.''
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली ब्रेक पर थे. वे लम्बे वक्त तक फॉर्म में नहीं थे. इस वजह से विराट को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. कोहली की तुलना अन्य खिलाड़ियों से काफी की गई है. हालांकि कोहली ने कमबैक करके आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होंने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि टीम इंडिया जीत हासिल नहीं कर सकी. उसे सुपर फोर में पाकिस्तान और श्रीलंका ने हरा दिया था.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद ने Arshdeep Singh को करार दिया साधारण गेंदबाज, बताया क्या है कमी