Rohit Sharma on Team India's Playing11: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपना अभियान शुरू करने से ठीक पहले मेलबर्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों और पाकिस्तान से होने वाले पहले मुकाबले के बारे में कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जो चौंकाने वाला था.
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से जब टीम इंडिया की प्लेइंग-11 (Team India's Playing11) के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि हर मैच में परिस्थितियों के हिसाब से प्लेइंग-11 तय होगी. उन्होंने कहा कि हर मैच में विपक्षी टीम, पिच और मौसम अलग-अलग होते हैं, ऐसे में अगर उन्हें प्लेइंग-11 में बदलाव की जरूरत महसूस हुई तो वह इसके लिए तैयार हैं.
रोहित शर्मा का यह बयान इसलिए चौंकाने वाला था, क्योंकि एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के जल्द बाहर होने का बड़ा कारण लगातार प्लेइंग-11 में बदलाव करना ही रहा था. एशिया कप और उससे पहले तक भारतीय टीम लगातार अलग-अलग टीम कॉम्बिनेश ट्राय कर रही थी. क्रिकेट के जानकारों ने टीम की इस रणनीति को गलत बताया था.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या की जगह तय है. मौजूदा लय के मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत से आगे हैं. वैसे पंत की दावेदारी को नकारा नहीं जा सकता. वह भारतीय बल्लेबाजी के टॉप-6 में बाएं हाथ के इकलौते बल्लेबाज है ऐसे में अगर कार्तिक और पंत दोनों को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है, तो भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या को पांचवें गेंदबाजी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.
अगर ऐसा होता है तो टीम केवल एक स्पिनर (युजवेंद्र चहल) के साथ मैदान में होगी, लेकिन अगर पंत बाहर होते हैं तो अक्षर या अश्विन में से किसी एक को जगह मिलेगी. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी के साथ भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह सिंह की टीम में जगह तय लग रही है.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी