Rohit Sharma, 2022 T20I Performance: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम के लिए मुसीबत बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वॉर्म-अप मैच में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश दिखाई दिया. उन्होंने इस मैच में 14 गेंदों में सिर्फ 15 रनों की पारी खेली. वहीं, इससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में भी उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए थे. रोहित का ये प्रदर्शन टीम के चिंता की विषय बनता जा रहा है.
इस साल टी20 इंटरनेशनल में कैसा रहा परफॉर्मेंस
रोहित शर्मा ने अब तक साल 2022 में कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.71 की औसत से 540 रन बनाए हैं. इस साल रोहित के बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं. वहीं, उनका हाई स्कोर 72 रनों का रहा है. हालांकि, उनके स्ट्राइक रेट में कमी नहीं आई है.
अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिए जाने वाले रोहित शर्मा ने इस साल अब तक 142.48 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. वहीं, इस साल उन्हें 3 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना भी पड़ा है. साथ ही उन्होंने इस साल अब तक कुल 53 चौके और 28 छक्के लगाए हैं.
साल 2022 रोहित के लिए रहा खराब
साल 2022 अब तक रोहित शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा है. वहीं, इससे पहले साल 2021 में उन्होंने सिर्फ 11 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 38.54 की औसत से 424 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में 5 अर्धशतक लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज़्यादा का रहा था.
कप्तानी के बाद बढ़ा दबाव
रोहित शर्मा इस साल पहली बार अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी. हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में भी उनकी कप्तानी में टीम टॉप 4 से बाहर हो गई थी.
ये भी पढ़ें...