T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी भारत समेत ये चार टीमें, सचिन ने बताया नाम
Sachin Tendulkar T20 World Cup 2022: सचिन तेंदुलकर ने बताया कि उनके मुताबिक कौनसी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं. इसमें भारत का नाम शामिल है.
![T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी भारत समेत ये चार टीमें, सचिन ने बताया नाम T20 World Cup 2022 Sachin Tendulkar picked for semi final teams india pakistan australia england T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी भारत समेत ये चार टीमें, सचिन ने बताया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/e538a94626c95409aa09343177cf5dc1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Tendulkar T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया इस बार अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. इससे पहले वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं. इसमें भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया. अब दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. इससे पहले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बताया कि इस बार सेमीफाइनल में कौनसी चार टीमें पहुंचेंगी.
सचिन ने टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की लिस्ट में भारत का नाम भी रखा है. एक न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक सचिन ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान को भी लिस्ट में शामिल किया है. इन दो टीमों के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया है.
सचिन ने क्रिकबज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''हमारे पूल में भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी अच्छी बैटिंग करेंगे तो वे सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. अगर वे नहीं पहुंचे तो दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रही है. इसलिए उसके लिए अनुकूल माहौल है. इसके साथ इंग्लैंड दूसरी पसंद है.''
गौरतलब है कि टीम इंडिया फॉर्म में है. भारत ने वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रन बनाए. इस दौरान केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना सकी. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार को भी दो सफलताएं हाथ लगीं.
यह भी पढ़ें : क्या भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगा पाकिस्तान? सामने आई ये जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)