Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. शुरुआत में ही विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका रही. हार्दिक ने पहले कोई खतरा न लेते हुए संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन आंख जमने के बाद उन्होंने जमकर शॉट्स लगाए. इस मैच से पहले ही हार्दिक ने एक बड़ी पारी खेलने का वादा किया था.


मैच शुरू होने से पहले इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या के साथ स्टार स्पोर्ट्स के लिए बातचीत की थी. इस दौरान इरफान ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्होंने हार्दिक को भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर बताया था और अब उस एक्स फैक्टर का समय आ गया है. इसके बाद इरफान ने हार्दिक से पूछा कि उनके बल्ले से क्या बड़ी पारी देखने को मिलेगी तो इस पर हार्दिक ने जवाब देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 घंटे के अंदर ही वह एक बड़ी पारी खेलने वाले हैं.






हार्दिक ने अपने इस वादे को पूरा भी किया और केवल 33 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेली. हार्दिक की पारी का ही नतीजा है कि भारतीय टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया है क्योंकि एक समय पर वे 150 रनों तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए थे. हार्दिक ने अपनी पारी की पहली 15 गेंदों में केवल 13 रन ही बनाए थे. इसके बाद अगली 18 गेंदों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बना डाले.


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में कोहली का जलवा बरकरार, लगाया चौथी बार अर्धशतक


Virat Kohli Batting: कोहली ने बनाया ‘विराट’ रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने