T20 WC 2022 Semifinal: नॉकआउट मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, जानिए ओपनिंग का क्या है हल
T20 WC 2022 Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी. आइए जानते हैं इस मैच में क्या होगी पाक की प्लेइंग इलेवन.
T20 World Cup 2022 Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान किस्मत की धनी टीम रही है. टीम ने दूसरों के भरोसे सेमीफाइनल में जगह बनाई. नीदरलैंड्स के खिलाफ अफ्रीका की हार पाकिस्तान के लिए एक वरदान साबित हुई. इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर एक बार फिर अपनी किस्मत जगाई. पाकिस्तान की तरफ से अब तक अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. कई बार टीम के मिडिल ऑर्डर ने भी अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन ओपनिंग जोड़ी लगातार नाकाम दिखाई दे रही है. आइए जानते हैं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कैसी होगी टीम की प्लेइंग इलेवन.
क्या ओपनिंग में होगा बदलाव
टीम की ओपनिंग जोड़ी पूरे वर्ल्ड कप नाकाम साबित रही है. इसमें सबसे ज़्यादा कप्तान बाबार आज़म का बल्ला खामोश दिखाई दिया है. उन्होंने अब इस टी20 विश्व कप की पांच पारियों में महज़ 7.80 की औसत से 39 रन बनाए हैं इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रनों का रहा है. वही, दूसरे समाली बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अब तक पांच पारियों में 20.60 की औसत से 103 रन बनाए हैं. इसमें 49 उनका हाई स्कोर रहा है.
यह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ है कामयाब
टीम में खेलने वाले टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अब तक दो पारियों में 29.50 के औसत और 203.44 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं. अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उन्होने पहले मैच में 11 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली थी. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 18 गेंदों में 31 रन बनाए थे. सेमीफाइनल में हारिस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. पाकिस्तान अपना सेमीफाइनल 9 नवंबर, बुधवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिडनी में खेलेगी
वहीं, टीम के मिडिल ऑर्डर ने उम्मीद से अच्छा परफॉर्म किया है. इवेंट शुरु होने से पहले टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर काफी चिताएं ज़ाहिर की जा रही थीं. लेकिन मध्यक्रम ने उम्मीदों से अच्छा परफॉर्म किया है. मिडिल ऑर्डर में आने वाले इफ्तिखार अहमद और शादाब खान शानदार लय में दिखे हैं.
गेंदबाज़ फिर होंगे कामयाब
इस टूर्नामेंट टीम के गेंदबाज़ अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए हैं. खासकर तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा है. लेकिन सिडनी की धीमी पिच पर शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ काफी कारगर साबित हो सकते हैं. वहीं, हारिस रऊफ अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से रनों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सकते हैं.
ऐसी होगी टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद ,इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह
ये भी पढ़ें....
Brett Lee ने Virat Kohli को दिया 100 शतक लगाने का नुस्खा, बताया ऐसे हो सकता है करानामा