T20 WC 2022 Semifinals: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में अब तक एक भी टीम ने सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाई है. अंतिम चार की यह जंग मैच दर मैच दिलचस्प होती जा रही है. ग्रुप-1 में जहां न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें सेमीफाइनल की रेस में शामिल हैं तो वहीं ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के साथ बांग्लादेश और श्रीलंका भी मैदान में बने हुए हैं.


टीम इंडिया ग्रुप-2 में टॉप पर है और जिम्बाब्वे को हराकर वह आसानी से अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. यहां दक्षिण अफ्रीका का भी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. पाकिस्तान और बांग्लादेश यहां पिछड़े हुए हैं. पाकिस्तान की टीम तो जिम्बाब्वे से हार के बाद ही सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई थी. हालांकि टी20 क्रिकेट क्योंकि उलटफेरों का खेल कहा जाता है तो संभव है कि भारत के साथ भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाए.


भारत के साथ पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
इसके लिए जरूरी होगा कि टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से जीते और पाकिस्तान टीम भी अपने आखिरी दोनों बचे मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से जीत जाए. यहां यह भी जरूरी होगा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के बाद अपना आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स से भी हार जाए. अगर यह समीकरण बनते हैं तो भारत 8 अंक और पाकिस्तान 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका 5 अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.


यहां एक और समीकरण भी पाकिस्तान की मदद कर सकता है, अगर पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को विशाल अंतर से हरा दे और बांग्लादेश से भी अच्छे अंतर से जीत ले और दक्षिण अफ्रीका और नीदरैलंड्स के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाए तो पाक और दक्षिण अफ्रीका के 6-6 अंक होंगे. ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर पाक के पास सेमीफाइनल में एंट्री करने का मौका होगा.


यह भी पढ़ें...


T20I Rankings: पाकिस्तानी दबदबा खत्म, सूर्यकुमार बने नंबर-1 बल्लेबाज; विराट कोहली भी टॉप-10 में


T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर के बयान पर शाहीद अफरीदी का पलटवार, बोले- 'वो भी तो घर जाएंगे ना'