T20 WC Semifinalist: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए चारों टीमें तय हो चुकी हैं. ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने क्वालिफाई किया है. वहीं ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने जगह बनाई है. इन चार में से किस के सिर चैंपियन का ताज सजेगा, यह फैसला तो 13 नवंबर को होगा लेकिन इन चारों टीमों के इस साल के परफॉर्मेंस को देखें तो कहा जा सकता है कि जंग बेहद रोमांचक होने वाली है.


इस साल न्यूजीलैंड का सक्सेस रेट बाकी तीन सेमीफाइनलिस्ट से बहुत ज्यादा है, हालांकि रैंकिंग में वह इन तीनों से बहुत पीछे है. कीवी टीम ने ने इस साल 79% टी-20 मुकाबले जीते हैं, टी20 रैंकिंग में वह पांचवें पायदान पर है. इंडिया ने 73%, पाकिस्तान ने 54% और इंग्लैंड ने 52% मैचों में जीत हासिल की है. ये तीनों टीमें  टॉप-4 में शामिल हैं.


1. न्यूजीलैंड: (रैंकिंग-5) न्यूजीलैंड ने इस साल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उसे 15 में जीत हासिल हुई है. इस टीम को इस साल महज 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स और डेवान कॉनवे लगभग 50 की औसत से रन बना रहे हैं. विलियमसन, डेरिल मिचेल और चापमैन का औसत भी 30 से उपर रहा है. उधर, जिमी नीशम और ब्रेसवेल जहां 180+ के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. वहीं फिलिप्स और फिन एलन का स्ट्राइक रेट 150+ रहा है. गेंदबाजी में कीवी स्पिनर जोड़ी ईश सोढ़ी (26) और मिचेल सेंटनर (22) ने खूब कहर बरपाया है.


2. इंडिया: (रैंकिंग-1) टीम इंडिया ने इस साल 37 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें उसे 27 में जीत मिली है. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव इस साल एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने 44 की औसत और 186 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं. उधर विराट कोहली ने इस साल 56 की औसत से रन बनाए हैं. विकेट लेने में भुवनेश्वर कुमार (36) और अर्शदीप सिंह (29) सबसे आगे रहे हैं. दोनों का गेंदबाजी औसत 18 के आसपास रहा है.


3. पाकिस्तान: (रैंकिंग-2) पाक टीम ने इस साल 24 टी20 मैच खेले हैं और इनमें उसे 13 में जीत और 11 में हार मिली है. मोहम्मद रिजवान (924) और बाबर आजम (650) लीड स्कोरर रहे हैं. शादाब खान और मोहम्मद हारिस का स्ट्राइक रेट 150+ रहा है. गेंदबाजी में हारिस रउफ (29) और शादाब खान (24) विकेट चटकाने में सबसे उम्दा रहे हैं.


4. इंग्लैंड: (रैंकिंग-4) इंग्लिश टीम के हिस्से इस साल 25 मैचों में 13 जीत आई हैं. 11 मैच में अंग्रेजों को हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मलान (509) और मोईन अली (496) ने जड़े हैं. दोनों ने 30+ बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. इंग्लिश टीम ने ज्यादातर ऑलराउंडर्स को इस साल मौके दिए हैं और ज्यादातर खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट 140+ रहा है.


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका ऑस्ट्रेलिया में हुए गिरफ्तार, रेप का है आरोप


T20 World Cup 2022: रोहित से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ना फैन को पड़ा महंगा, जुर्माने के तौर पर देने होंगे इतने लाख रुपये