T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज टीम इंडिया (Team India) के सामने बांग्लादेश (Bangladesh) की चुनौती है. सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने के लिहाज से यह टीम इंडिया के लिए बेहद अहम मुकाबला है. हालांकि इस मैच में बारिश की पूरी-पूरी संभावना जताई गई है. अगर मैच के दौरान बारिश होती है और लगातार जारी रहती है तो संभव है कि मैच रद्द भी हो सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह कितना नुकसानदायक साबित होगा और इससे टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री कितनी मुश्किल होगी, यहां पढ़ें...
परिस्थिति नंबर-1: अगर आज का मैच बारिश में धुल जाता है तो टीम इंडिया और बांग्लादेश के हिस्से एक-एक अंक आएंगे. ऐसे में टीम इंडिया के खाते में कुल 5 अंक रह जाएंगे. यानी उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा. इसके साथ ही टीम इंडिया की एंट्री इस बात पर भी निर्भर करेगी कि बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच का नतीजा क्या होता है. इस मैच में पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचेगी. पाक-बांग्लादेश मैच बेनतीजा रहने पर भी टीम इंडिया को एंट्री मिल जाएगी. अगर बांग्लादेश इस मैच को बहुत बड़े अंतर से जीतेगी तब भारत का पत्ता कट सकता है क्योंकि इस स्थिति में भारत और बांग्लादेश के पास 7-7 अंक होंगे और नेट रन रेट से सेमीफाइनल टिकट पक्की होगी.
परिस्थिति नंबर-2: अगर इस मैच के पानी में धुलने के बाद भारत का अगला मैच (जिम्बाब्वे) भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. ऐसे में टीम इंडिया के कुल अंक 6 ही रह जाएंगे और बांग्लादेश व पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में एंट्री करने का अच्छा मौका होगा. ऐसी स्थिति में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. वहीं, पाक टीम भी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार हो सकती है. हालांकि अगर बांग्लादेश अपना अगला मैच पाकिस्तान से हार जाए और पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला गंवा दे, तो भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें...
IND vs BAN: टी20 क्रिकेट में 11 बार हुई भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें 10 खास आंकड़े