India vs England Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) का सामना इंग्लैंड (England) से होगा. भारतीय टीम ने जहां ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है, वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए ग्रुप-1 में दूसरा पायदान हासिल कर अंतिम चार में जगह बनाई है. दोनों टीमों ने इस वर्ल्ड कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
टीम इंडिया में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं, वहीं केएल राहुल का भी बल्ला अब चलने लगा है. गेंदबाजी में टीम इंडिया का हर बॉलर अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है. उधर, इंग्लैंड में ऑलराउंडर्स की भरमार है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन नजर आ रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोचक होने के आसार हैं. दरअसल, अब तक इन दोनों टीमों के बीच 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, इनमें टीम इंडिया ने 12 जीते हैं और 10 हारे हैं, यानी टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर रहा है.
कब और कहां होगा मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड का मैच 10 नवंबर (गुरुवार) को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मैच एडिलेड ओवल पर खेला जाएगा. अगर बारिश के कारण निर्धारित दिन में मैच नहीं हो सका तो यह अगले दिन खेला जाएगा. यानी सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबलों के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर इस सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी.
यह भी पढ़ें...