Pakistan vs New Zealand Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand) से होगा. न्यूजीलैंड ने जहां ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है, वहीं पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर रहकर अंतिम चार की टिकट कटाई है. इसमें पाकिस्तान को भाग्य का भी बड़ा साथ मिला है.
कब और कहां होगा मुकाबला?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर (बुधवार) को दोपहर 1.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. अगर बारिश के कारण निर्धारित दिन में मैच नहीं हो सका तो यह अगले दिन खेला जाएगा. यानी सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है.
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबलों के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर इस सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें पाकिस्तान ने 17 जीते हैं और न्यूजीलैंड के हिस्से 11 मैच आए हैं. यानी पाक टीम का पलड़ा कीवियों पर भारी है. हाल ही में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर भी शिकस्त दी थी. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले न्यूजीलैंड को ट्राई सीरीज फाइनल मे हराया था.
यह भी पढ़ें...