Shaheen Afridi New zealand vs Pakistan: टी20 विश्वकप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके हैं. इस मुकाबले से पहले शाहीन ने भारतीय फैंस से मुलाकात की. उन्होंने एक फैंन को तिरंगे पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. इसकी फोटो वायरल हो रही है.


शाहीन की भारतीय झंडे वाली फोटो काफी वायरल हो रही है. उन्होंने सेमीफाइनल से पहले भारतीय फैंस से मुलाकात की. इस दौरान अफरीदी ने तिरंगे पर अपना ऑटोग्राफ दिया. यह फोटो शाहिद अफरीदी से जोड़कर देखी जा रही है. इससे पहले एक बार शाहिद भी भारतीय झंडा हाथ में लिए नजर आए थे.


गौरतलब है कि पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. इस दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 53 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा. केन विलियमसन ने 46 रनों की पारी खेली. 


पाकिस्तान के लिए शाहीन ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन दिए. नसीम शाह ने 4 ओवरों में 30 रन दिए. नवाज ने 2 ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया. हैरिस रउफ ने ने 4 ओवरों में 32 रन दिए. मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2 ओवरों में 15 रन दिए. 


 






यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, एक साल में 150+ स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बने