T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच एक बड़ा ही रोमांचमक मुकाबला देखने को मिला. आखिरी गेंद तक गए इस मैच में शाकिब अल हसन ने अपनी समझदारी और शानदार थ्रो से मैच को बांग्लादेश के खाते में डाल दिया. शाकिब अल हसन ने थ्रो मार शॉन विलियम्स को चलता किया. उनके इस थ्रो का वीडियो आईसीसी द्वारा शेयर किया गया.
रोमांचक रहा मैच
यह मैच आखिरी गेंद तक गया. ज़िम्बाब्वे को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी. गेंद डॉट होने के बाद बांग्लादेश ने जीत की खुशी मनानी शुरु कर दी और दोनों टीमें ग्राउंड छोड़कर बाहर चली गई. बाद में अंप्यार ने इसे नो बॉल करार दिया. क्योंकि बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन के गेंद को स्टंप के आगे से पकड़ा था, जिसके बाद इसे नो बॉल दिया गया और सभी खिलाड़ियों को वापस मैदान पर बुलाया गया. हालांकि, इसके बाद भी ज़िम्बाब्वे की टीम जीतने में नाकाम रही.
शाकिब के थ्रो ने पटला मैच
रनों का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे शुरु में काफी कमज़ोर दिखाई दी और लगातार टीम के विकेट गिरते गए. लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने शॉन विलियम्स ने 42 गेंदों में 64 रनों की पारी खेल एक बार फिर जीत की उम्मीद जगाई. शॉन ने लगभग मैच को ज़िम्बाब्वे के खाते में डाल दिया था, लेकिन शाकिब ने अपने शानदार थ्रो के ज़रिए उन्हें पवेलियन भेज मैच बांग्लादेश के नाम कर दिया.
गौरतलब है कि इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बोर्ड पर लगाए. इस मैच में बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शंटो ने 55 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे टीम इस मैच को आखीर मे जाकर हार गई. बांग्लादेश ने इस मैच में 3 रनों से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें....