Sikandar Raza International Carrier: टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलफेर करते हुए पाकिस्तान को एक रन से मात दी. जिम्बाब्वे के लिए इस जीत के हीरो उनके स्टार आलराउंडर सिकंदर रजा रहे. उन्होंने यह मैच जिताने में बहुत अहम भूमिका निभाई.


उन्होंने मैच के रोमांचक मोड़ पर पाकिस्तान को एक ओवर में दो झटके दिए. इन झटकों के बाद से पाकिस्तान की टीम उबर नहीं पाई और यह मुकाबला हार गई. आपको बता दें कि सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ है और वह पहले भी जिम्बाब्वे के लिए कई कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. आज हम आपको सिकंदर रजा के शानदार क्रिकेट करियर के बारे में बताएंगे.


पाकिस्तान में जन्मे हैं सिकंदर रजा
सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में 24 अप्रैल 1986 को हुआ था. वह साल 2002 में पाकिस्तान से छोड़कर पूरे परिवार के साथ जिम्बाब्वे चले गए थे. वहां जाकर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया और सिलेक्टर्स के नजरों में आए हालांकि नागरिकता को लेकर उन्हें शुरूआत में परेशानी हुई पर उन्हें साल 2011 में जिम्बाब्वे की नागरिकता दे दी गई.


इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का है रिकॉर्ड
 जिम्बाब्वे के 36 वर्षीय प्लेयर सिकंदर रजा की गिनती देश के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है. रजा ने जिम्बाब्वे के लिए 63टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने 1185 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 विकेट हासिल किया है.


वहीं वनडे की बात करें तो सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के लिए 123 वनडे मुकाबला खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 6 शतक और 20 अर्धशतक के मदद से 3656 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में इस आलराउंडर ने 70 विकेट हासिल किया है.


टेस्ट मैच की बात करें तो रजा अबतक जिम्बाब्वे के लिए 17 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक के मदद से 1187 रन बनाए हैं. टेस्ट में रजा ने 34 विकेट अपने नाम किया है.   


यह भी पढ़ें:


टी20 वर्ल्ड कप में आज नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद, अफगान-आयरलैंड के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का अहम मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट


T20 WC 2022: भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानें समीकरण