T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) आमने-सामने है. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन कप्तान केन विलियमसम के इस फैसले को लंकाई गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह बिखेर दिया.


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 राउंड के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले फिन एलन को महीष तीक्षणा ने महज एक रन पर पवेलियन भेज दिया. फिन एलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 16 गेंद पर 42 रन जड़े थे. वह श्रीलंका के लिए सबसे बड़ी चुनौती थे लेकिन तीक्षणा की फिरकी के आगे पस्त हो गए.






इसके बाद तीसरे ओवर में धनंजय डिसिल्वा ने डेवॉन कॉनवे को बोल्ड कर दिया. कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में 58 गेंद पर 92 रन जड़े थे. वह बेहद शानदार लय में हैं. लेकिन इस मैच में वह भी श्रीलंकाई फिरकी के जाल में उलझ गए.






चौथे ओवर में केन विलयमसन भी चलते बने. उन्हें तेज गेंदबाज कासुन रजिता ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. हालत यह रही कि न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती चार ओवर में 15 रन पर ही तीन बड़े विकेट खो बैठी.






यह भी पढ़ें...


Robotic Goalkeeper: फुटबॉल के खेल में रोबोट गोलकीपर, परफॉर्मेंस भी धमाकेदार; 87% शॉट रोके


PAK vs ZIM: लाजवाब रही आखिरी गेंद पर कमेंट्री, छाती ठोंकने लगे जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर; देखें वीडियो