T20 World Cup 2022, IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेलेगी. अभी तक अफ्रीका 1 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर मौजूद है. आज दोनों ही टीमें मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. भारत के खिलाफ खेलने वाले इस मैच में अफ्रीका चार तेज़ गेंदबाज़ खिलाना पसंद करेगी. पर्थ की बाउंसी पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित होती है. अफ्रीका में एनरिक नॉर्किया, कगीसो रबाडा और वेन पार्नेल पहले से ही मौजूद है. अब चौथा गेंदबाज़ कौन शामिल होगा ये सवाल बना हुआ है.


एंगिडी और जानसेन के बीच है लड़ाई


अफ्रीका चौथे गेंदबाज़ के रूप में किसे शामिल करेगी. इसके लिए टीम के पास लुंगी एंगिडी और मार्को जानसेन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं. इसमें लुंगी एंगिडी अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हैं और वहीं, मार्को जानसेन ने अभी तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल खेला है, जिसमें उन्होंने 4 ओवरों में 38 देकर 1 विकेट अपने नाम किया था.  अब टीम किसको चुनती है, ये देखने वाली बात होगी. मैच से पहले अभ्यास मैच में मार्को जानसेन को अभ्यास करते हुए देखा गया था.


लुंगी एंगिडी भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में महंगे साबित हुए थे वहीं, मार्को जानसेन भारत के खिलाफ खेले गए एक मैच में कुछ किफायती साबित हुए थे. पर्थ की पिच को मध्यनज़र रखते हुए टीम दो स्पिनर खिलाना नहीं पसंद करेगी. ऐसे में तबरेज़ शम्सी के टीम से बाहर होने के चांस दिखाई दे रहे हैं. तबरेज़ शम्सी भी भारत के खिलाफ खेले गए मैच में काफी महेंगे साबित हुए थे.  


ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन


क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, कागिसो रबाडा, लुंगी निगिडी/मार्को जानसेन/तबरेज शम्सी


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: फॉर्म में लौट धमाल मचा सकते हैं केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खूब चलता है उनका बल्ला


Watch: शाकिब अल हसन के इस इस शानदार थ्रो ने ज़िम्बाब्वे के मुंह से निकाला मैच, दिलवा दी टीम को जीत, देखें वीडियो