T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बनाने के लिए नेचुरल गेम खेलेंगे स्मिथ, बताया क्या होगी रणनीति
Steve Smith T20 World Cup 2022: स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बनाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने खेल को लेकर भी खुलकर बात की.
Steve Smith T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी दिग्गज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वह अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे और उनका खेल किसी भी टीम के लिए ठीक है. हालांकि टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए कई पावर हिटर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
स्मिथ की टी20 विश्व कप टीम में सवाल उठाये जा रहे हैं जबकि कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श और टिम डेविड जैसे बड़े पावर हिटर टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं. लेकिन बल्लेबाजी दिग्गज ने कहा कि वह पावर गेम में फिल्चस्पी नहीं रखते हैं और अपना स्वाभाविक खेल खेलने में विश्वास रखते हैं.
स्मिथ कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं यह पावर गेम खेल सकता हूं. मैं सिर्फ अपना खेल खेलने पर ध्यान लगा रहा हूं. यदि मैं ऐसा कर सका तो मैं किसी भी टीम के लिए पर्याप्त हूं."
टिम डेविड सात अक्टूबर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में 20 गेंदों में 42 रन बनाकर प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं जबकि इसी मैच में स्मिथ ने 16 गेंदों में मात्र 17 रन बनाये थे. स्मिथ ने टी20 टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए क्रीज पर शफल करने की अपनी आदत छोड़ दी है.
उन्होंने कहा, "मैं पिछले कुछ मौकों पर इस तरह आउट हो चुका हूं खास तौर पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ. यह आदत छोड़ने से मुझे तेज गेंदबाजों की गेंदों को छोड़ने में आसानी होगी और मैं बेहतर पोजीशन में खेल सकूंगा."
गौरतलब है कि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. अगर उनके टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड को देखें तो वह कम प्रभावी समझ आता है. स्मिथ ने अब तक 997 रन बनाए हैं और इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में 103 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 1940 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : David Miller पर टूटा दुखों का पहाड़, सबसे करीबी नन्ही फैन का कैंसर से हुआ निधन