T20 World Cup, IND vs PAK 2022: रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न में आमने-सामने होगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें खूब पसीना बहा रही है. बहरहाल, यह मैच भारतीय समयनुसार 1.30 बजे शुरू होगा. बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर की है. इस तस्वीर में टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक फोटो में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खास गुफ्तगू करते दिख रहे हैं.


भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बनाई रणनीति!


इस फोटो में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रणनीति बनाते दिख रहे हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रणनीति कारगर होती है या नहीं. इसके अलावा बीसीसीआई ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्पिनर युजवेन्द्र चहल का भी फोटो शेयर किया है. इस फोटो में दोनों भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं.






ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है?


पिछले दिनों भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि सभी 15 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध है. हालांकि, रविवार को पता चलेगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट किन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाती है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, खबर लिखे जाने तक साफ नहीं हो पाया है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम दिनेश कार्तिक के साथ मैदान पर उतर सकती है. वहीं, ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है.


T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के मैच


23 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न, दोपहर 1.30 बजे
27 अक्टूबर- भारत बनाम नीदरलैंड, सिडनी, दोपहर 12.30 बजे
30 अक्टूबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ, शाम 4.30 बजे
2 नवंबर- भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड, दोपहर 1.30 बजे
6 नवंबर- भारत बनाम जिम्बाब्वे, मेलबर्न, दोपहर, 1.30 बजे


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK 2022: कपिल देव का बड़ा बयान, कहा- मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी के बीच तुलना नहीं; वजह भी बताई


T20 WC: रॉबिन उथप्पा की हैरान करने वाली भविष्यवाणी, बताया- कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी, लिस्ट में भारत नहीं