T20 World Cup 2022 Super-12 Round: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (22 अक्टूबर) से सुपर-12 राउंड (Super-12 Round) की शुरुआत होने के साथ ही असल धमाल भी शुरू हो जाएगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीमों के बीच मुकाबले के साथ यह राउंड शुरू होगा. इसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मैच के वक्त बारिश के 90% चांस हैं.
वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है लेकिन 16 से 21 अक्टूबर के बीच फर्स्ट राउंड (क्वालिफाइंग) के मुकाबले खेले गए थे. इसमें 8 टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए, जिसके बाद चार टीमों ने सुपर-12 में जगह बनाई. यहां भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी 8 टीमें पहले से मौजूद थी. सुपर-12 की सभी टीमें दो ग्रुप में बांटी गई हैं. प्रत्येक ग्रुप में 6-6 टीमें मौजूद हैं. इस राउंड में कुल 30 मैच खेले जाएंगे.
T20I रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है न्यूजीलैंड
पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग्स में न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से एक पायदान ऊपर है. न्यूजीलैंड जहां 5वें पायदान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज गंवानी पड़ी है. अभ्यास मैच में भी उसे भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था.
उधर, न्यूजीलैंड की टीम को भी इसी महीने खेली गई ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. अभ्यास मैच में भी उसे दक्षिण अफ्रीका ने बुरी तरह हराया था. ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए अपनी हालिया शिकस्त को भूलकर मजबूती के साथ वर्ल्ड कप अभियान शुरू करने की चुनौती होगी.
कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोस हेजलवुड.
न्यूजीलैंड: डेवान कॉनवे, फिन एलन/मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन/एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी