IND vs SA Telecast Details: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत जबरदस्त रही है. अपने दोनों मुकाबले जीतकर वह ग्रुप-2 में टॉप पर काबिज है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से और दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को 56 रन से शिकस्त दी. अब टीम इंडिया अपने अगले मिशन की तैयारी में जुट गई है. उसे अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से टक्कर लेनी है.
दोनों ही टीमें इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने पिछले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाजी भी कमाल की रही है. उधर, दक्षिण अफ्रीका का टॉप ऑर्डर भी जबरदस्त लय में हैं. क्विंटन डिकॉक और रिली रोसो ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं. प्रोटियाज गेंदबाज भी कहर बरपा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 104 रन से शिकस्त दी है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 9 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. यानी टीम इंडिया का पलड़ा यहां भारी है. टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले दोनों टीमों के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम ने ही जीत दर्ज की थी.
कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला 30 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे शुरू होगा. यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...