T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सुरेश रैना ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे हासिल हो सकती है जीत
Team India T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने विश्वकप 2022 को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत है.
![T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सुरेश रैना ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे हासिल हो सकती है जीत T20 World Cup 2022 Team India only needs a good start suresh raina T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सुरेश रैना ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे हासिल हो सकती है जीत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/10/13100305/1-suresh-raina-kuldeep-yadav-will-change-everything-in-bowling-department.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India T20 World Cup 2022 Suresh Raina: टी20 विश्वकप 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. टीम इंडिया 23 अक्टूबर से खेले जाने वाले इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. महामुकाबले में बहुत उत्साह के साथ, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के सदस्य भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट को अच्छी तरह से शुरू करने की जरूरत है और बाकी सब कुछ ठीक हो जाएगा.
रैना ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पहले जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के चोटिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी. रैना ने रोहित शर्मा की तारीफ भी की. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो आपको बस खेल का लुत्फ उठाने की जरूरत है. यही टीम इंडिया करने जा रही है. मैच काफी हाई प्रेशर तरीके से होगा. आपको सिर्फ 40 ओवर की अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में खेलना पूरी तरह से अलग स्थिति है. भारत के पास बढ़त है क्योंकि उन्होंने वहां काफी मैच खेले हैं.''
उन्होंने कहा, टटरोहित, विराट, केएल (राहुल) और अन्य गेंदबाजों ने वहां बहुत सारे मैच खेले हैं और जानते हैं कि परिस्थितियों का उपयोग कैसे करना है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम होगा.''
पूर्व भारतीय खिलाड़ी रैना ने बुमराह और जडेजा के जिक्र पर कहा, ''हालांकि वे चोटिल हो गए, फिर भी हमें उनकी जगह खिलाड़ी मिल गए हैं. मुझे पता है कि आप उन्हें प्रतिस्थापित नहीं कर सकते, क्योंकि दिन के अंत में, आपको केवल नियंत्रित चीजों के बारे में सोचने की जरूरत है. निश्चित रूप से, शमी अब आते हैं और अक्षर पटेल भी अच्छा कर रहे हैं. आपके पास सही संयोजन होना चाहिए और आप किस खिलाड़ी के साथ जाना चाहते हैं. मैं कहूंगा कि टीम अब अच्छी दिख रही है. वे बहुत पहले ऑस्ट्रेलिया गए हैं, इसलिए वे बहुत अच्छी प्रक्रियाओं से गुजर रहे होंगे.''
उन्होंने कहा, ''हमारे पास सूर्यकुमार यादव हैं, तो रोहित शर्मा बहुत अच्छे लीडर हैं. विराट अभी बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य होंगे. वह पावर-प्ले में कुछ अच्छे ओवर फेंकेंगे, फिर उन्हें वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.''
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा के पास है इतिहास रचने का मौका, लगाने होंगे सिर्फ तीन और छक्के
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)