T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम रविवार को अपने सफर का आगाज करेगी. पहले मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में शामिल है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमें मौजूद हैं.
भारत को टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में 5 मैच खेलने हैं, जिसकी शुरूआत 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी. इसके अलावा टीम इंडिया को चार और मुकाबले खेलने हैं. जानिए सुपर-12 में टीम इडिंया की भिड़ंत कब और किससे होगी.
भारत बनाम पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. वहीं इस मुकाबले की शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी.
भारत बनाम नीदरलैंड
सुपर-12 में भारतीय टीम का दूसरा मैच नीदरलैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 27 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. भारत और नीदरलैंड के बीच इस मैच की शुरूआत दोपहर 12:30 बजे से होगी.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
भारतीय टीम सुपर-12 के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. दोनों के बीच यह मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. वहीं इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगी.
भारत बनाम बांग्लादेश
सुपर-12 में भारतीय टीम का चौथा मुकाबला बांग्लादेश से होगा. दोनों के बीच यह मुकाबला एडिलेड के मैदान पर 2 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी.
भारत बनाम जिम्बाब्वे
सुपर-12 के अपने आखिरी और पांचवें मुकाबले में भारत का सामना जिम्बाब्वे से होगा. दोनों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत और जिम्बाब्वे के बीच यह मुकाबला दोपहर 1:30 से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: