(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2022: ये 5 गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय
T20WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. ऐसे में 5 ऐसे गेंदबाज के बारे में जानिए जो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.
T20 World Cup, Australia: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होने वाला है. इस वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों ने अपनी टीमों का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि वहां के विकेटों में अच्छा बाउंस और पेस होता है. हालांकि, कुछ पिचों पर स्पिनरों को भी काफी मदद मिलती है. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो 2022 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह
भारत के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी तेज गेंदों से कहर बरपा सकते हैं. बुमराह अपनी तेज यार्कर और बाउंसर से बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछ सकते हैं. बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी करना भी काफी पसंद हैं. वहीं बुमराह के टी20 इंटरनेशनल करियर को देखें तो उन्होंने 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 69 विकेट अपने नाम किए हैं. बुमराह वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
हारिस रऊफ
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदों का जलवा दिखा सकते हैं. एशिया कप में हारिस रऊफ ने अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया था. हारिस को ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी पसंद है. वह यहीं बिग बैस लीग में हैट्रिक लेकर सुर्खियों में आए थे. हारिस के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 41टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 50 विकेट अपने नाम किए हैं.
एडम जम्पा
ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जम्पा इस समय कमाल के फॉर्म में हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा वक्त में काफी विकेट चटका रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन्स को समझते हुए बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं. जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के ओर से 62टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 71 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में जम्पा सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज और दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले कगिसो रबाडा टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. अपनी तेंज गेंदों से रबाडा बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर सकते हैं और उनके विकेट झटक सकते हैं. रबाडा के टी20 करियर को देखें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अबतक 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें उन्होंने 52 विकेट अपने नाम किए हैं.
राशिद खान
अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान को वर्ल्ड का सबसे बेस्ट टी20 गेंदबाज माना जाता है. वह भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड हर जगह शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. राशिद खान को ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना भी काफी पसंद है. ऐसे में वह टी20 वर्ल्ड कप में कई बल्लेबाजों को अपने चंगुल में फंसा सकते हैं. राशिद के करियर को देखें तो उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 71टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 118 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: