T20 WC 2022 Fixtures: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में इंग्लैंड (England) की भिड़ंत आयरलैंड (Ireland) से होगी. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा. वहीं, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान (NZ vs AFG) आमने-सामने रहेगी. यह मुकाबला भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाएगा. दोपहर 1.30 बजे यह मैच शुरू होगा. 


इंग्लैंड बनाम आयरलैंड


इंग्लैंड की टीम इस वक्त गजब के फॉर्म में है. उसने अपने पिछले पांचों टी20 मुकाबले जीते हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को दी गई शिकस्त शामिल है. टीम की बल्लेबाजी और तेज व स्पिन गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. टीम के लिए अच्छी बात यह भी है कि सभी खिलाड़ी लय में भी हैं. उधर, आयरलैंड की टीम इंग्लैंड के मुकाबले कमजोर जरूर है लेकिन इस वर्ल्ड कप में अब तक उसका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. फर्स्ट राउंड में इस टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से पटखनी दी थी.


न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान


न्यूजीलैंड ने सुपर-12 राउंड के ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से करारी शिकस्त दी थी. इस धमाकेदार जीत के बाद टीम का मनोबल आसमान पर होगा. कीवी टीम को पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन पर इस मैच में भी खास निगाहें रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए थे. उधर, अफगानिस्तान की टीम अपने रंग में नहीं है. इस टीम ने पिछले चारों मुकाबले गंवाए हैं. एशिया कप 2022 में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी. ऐसे में न्यूजीलैंड का पलड़ा इस मैच में हावी नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें... 


Dinesh Karthik: T20 वर्ल्ड कप मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं दिनेश कार्तिक, 10 से भी कम है बल्लेबाजी औसत


T20 World Cup 2022: क्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं शाहीन शाह अफरीदी? खड़े हो रहे हैं गंभीर सवाल