T20 WC 2022: आज न्यूजीलैंड का मुकाबला आयरलैंड से, ऑस्ट्रेलिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में आज सुबह 9.30 बजे न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मैच खेला जाएगा. वहीं, दोपहर 1.30 बजे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आमने-सामने होगी. दोनों मैच एडिलेड में होंगे.
NZ vs IRE, AUS vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच न्यूजीलैंड और आयरलैंड (NZ vs IRE) के बीच होगा. वहीं, दूसरे मैच में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) की भिड़ंत होगी. दोनों मुकाबले सेमीफाइनल के लिहाज से बेहद अहम है. न्यूजीलैंड जहां अपने मुकाबले को जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को अंतिम चार में एंट्री के लिए एक बड़ी जीत की दरकार होगी. छोटी जीत मिलने पर उसे इंग्लैंड-श्रीलंका मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड: न्यूजीलैंड ने अब तक इस वर्ल्ड कप में दमदार खेल दिखाया है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है, वहीं उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल कीवी टीम 5 अंक और जबरदस्त रन रेट के साथ टॉप पर काबिज है. आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर वह अपनी सेमीफाइनल टिकट आसानी से पक्की कर सकती है.
उधर, आयरिश टीम के लिए भी यह वर्ल्ड कप अब तक जबरदस्त रहा है. इस टीम ने फर्स्ट राउंड में वेस्टइंडीज और सुपर-12 में इंग्लैंड को पटखनी दी है. वैसे आयरिश टीम भी अब तक सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है लेकिन उसे अंतिम-4 में पहुंचने के लिए भाग्य और उलटफेरों के साथ की जरूरत होगी.
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान: मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से बहुत कम है. ऐसे में वह एक बड़ी जीत की तलाश में होगी. इसके बाद भी कंगारु टीम को इंग्लैंड-श्रीलंका मैच में इंग्लिश टीम के हारने की दुआ करनी होगी. उधर, अफगान टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वह अपने आखिरी मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs BAN: बांग्लादेशी फैंस के निशाने पर आए अंपायर, इन तीन फैसलों को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल