India vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (रविवार) को तीन मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 की सभी टीमें एक्शन में होंगी. सबसे पहले बांग्लादेश की भिड़ंत जिम्बाब्वे से होगी. यह मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. भारतीय समायानुसार सुबह 8.30 बजे पहली गेंद फेंका जाएगी. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे नीदरलैंड्स और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.
आखिरी में शाम 4.30 बजे भारत-दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. यह दोनों मुकाबले पर्थ में खेले जाएंगे.
1. बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे: सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा. हालांकि इस पूरे साल जिस तरह से बांग्ला टीम टी20 क्रिकेट खेली है, उसे देखकर नहीं लगता कि वह जिम्बाब्वे को शिकस्त दे पाएगी. इस साल वह जिम्बाब्वे से टी20 सीरीज भी गंवा चुकी है. फिर, जिम्बाब्वे की टीम पिछले मैच में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराने के बाद बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ भी मैदान में उतरेगी. यह अफ्रीकी टीम अगर यह मुकाबला जीत लेती है तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकती है.
2. पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स: इन दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' का होगा. दोनों टीमें सुपर-12 राउंड के अपने शुरुआती दो-दो मैच गंवा चुकी है. ऐसे में आज के मुकाबले में जीत दर्ज कर ही ये टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रह सकती है. भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम निश्चित तौर पर इस मुकाबले में जोरदार वापसी करना चाहेगी.
3. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: इस मुकाबले की विजेता टीम ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच जाएगी. जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की दौड़ में भी सबसे आगे हो जाएगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज हराई है. फिर, टी20 वर्ल्ड कप मैचों में भी भारत का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हावी रहा है.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: आखिरी तक पीछा नहीं छोड़ेगी बारिश, आने वाले दिनों में भी जमकर बरसेंगे बादल