T20 World Cup 2022: आज 'करो या मरो' के मुकाबलों में भिड़ेगी चार टीमें, जो जीता उसे मिलेगी सुपर-12 में एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों मैच सुपर-12 राउंड में एंट्री के नजरिए से निर्णायक होने वाले हैं.
WI vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज फर्स्ट राउंड के आखिरी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में वेस्टइंडीज का सामना आयरलैंड (WI vs IRE) से होगा. वहीं, दूसरे मैच में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड (ZIM vs SCOT) की टीमें आमने-सामने होगी. इन दो मुकाबलों में जो टीमें जीतेगी, उन्हें सुपर-12 में एंट्री मिलेगी. चारों टीमों के खाते में 2-2 अंक हैं. ऐसे में इन टीमों के लिए ये मैच 'करो या मरो' के मुकाबले हैं.
1. आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज: दोनों टीमें आज सुबह 9.30 बजे होबार्ट के बेलेराइव ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होगी. आयरलैंड को अपने पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में इस टीम ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराकर सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है. उधर, वेस्टइंडीज को इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में स्कॉटलैंड से 42 रन की करारी शिकस्त मिली थी. इसके बाद दूसरे मैच में विंडीज टीम ने वापसी की और जिम्बाब्वे को 31 रन से हराया.
2. स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे: यह दोनों टीमें भी होबार्ट के बेलेराइव ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर ही भिड़ेंगी. यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को इस वर्ल्ड कप के अपने-अपने ओपनिंग मैच में जीत मिली थी. स्कॉटलैंड ने जहां विंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. वहीं, जिम्बाब्वे ने आयरिश टीम को पटखनी दी थी. हालांकि दोनों टीमों को अगले मैच गंवाने पड़े थे.
सुपर-12 के लिए 10 टीमें हो चुकी हैं तय
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड के लिए 8 टीमें तो पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थी. बाकी चार टीमों के लिए फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. यहां ग्रुप-ए से श्रीलंका और नीदरलैंड्स सुपर-12 में पहुंच चुकी हैं. यानी 12 में से 10 टीमें तय हो गई हैं. आज होने वाले मैचों के बाद 2 और टीमें सुपर-12 में एंट्री कर लेंगी.
यह भी पढ़ें...