T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. क्रिकेट का ये महाकुंभ 16 अक्टूबर से शुरू होगा. टी20 क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिलता है. बल्लेबाज़ अक्सर गेंदबाज़ों की खबर लेते हुए दिखाई देते हैं. मौजूदा वक़्त में टी20 क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो टी20 विश्व कप में आक्रामक रूप में दिखाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से वो बल्लेबाज़ और टी20 इंटरनेशनल में कितना है उनका स्ट्राइक रेट.
1 सूर्यकुमार यादव (इंडिया)
भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने इन दिनों अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को दीवाना किया हुआ है. उनका बल्लेबाज़ी करने का अनोखा अंदाज़ सभी को लुभाता है. साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव अब टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का अटूट हिस्सा बन चुके हैं. सूर्या ने अब तक कुल 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 176.81 के स्ट्राइक रेट और 38.70 की औसत से 1045 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनका आक्रमक रूप देखने को मिल सकता है.
2 जिमी नीशम (न्यूज़ीलैंड)
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम काफी आक्रामक खेल खेलते हुए दिखाई देते हैं. उनका ये विस्फोटक अंदाज़ टी20 वर्ल्ड कप में देखने लायक होगा. जिमी ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 53 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 163.65 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से कुल 635 रन बनाए हैं.
3 फिन एलन (न्यूज़ीलैंड)
न्यूज़ीलैंड में मौजूदा यंग खिलाड़ी फिन एलन काफी आक्रामक रूप में दिखाई देते हैं. 23 वर्षीय फिन एलन ने अब तक न्यूज़ीलैंड के लिए कुल 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 161.72 के स्ट्राइक से बल्लेबाज़ी करते हुए 469 रन बनाए हैं. फिन एलन अक्सर ओपनिंग करते हुए दिखाई देते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनको बल्लेबाज़ी करते देखना उत्साह से भरपूर होगा.
4 टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया)
उभरते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम डेविड जब भी मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं तो उनकी नज़र हमेशा बड़े शॉट्स पर रहती है. फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेल अपना एक अलग नाम बनाने वाले टिम डेविड ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत सिंगापुर से की थी, लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया टीम में फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे हैं. टिम ने अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 160.08 से बल्लेबाज़ी करते हुए 714 रन बनाए हैं.
5 एविन लुईस
वेस्टइंडीज़ के अधिकतर बल्लेबाज़ हाई स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, टीम में एक बार फिर वापसी करने वाले एविन लुईस अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं. एविन लुईस टी20 इंटरनेशनल में चौकों से ज़्यादा छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने अब तक कुल 110 छक्के और 106 चौके लगाए हैं. उन्होंने अब तक 50 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 155.52 के स्ट्राइक से बल्लेबाज़ी की है.
6 रिली रोसो (दक्षिण अफ्रीका)
अफ्रीकी बल्लेबाज़ रिली रोसो ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.20 की औसत और 152.87 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 558 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाज़ी पर निगाहें रहेंगी.
7 एडन मार्करम (दक्षिण अफ्रीकी)
इन दिनों लगातार शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज़ एडन मार्करम वैसे तो क्लासी बल्लेबाज़ हैं, लेकिन आक्रामक बल्लेबाज़ी करने में भी वो किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने अब तक अफ्रीका के लिए कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 41.05 की औसत और 151.16 के स्ट्राइक रेट से 780 रन बनाए हैं.
8 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ों की सूची बने और ग्लेन मैक्सवेल उसमें शामिल न हों, ऐसा तो संभव ही नहीं है. मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. इन दिनों वो ऑउट ऑफ फॉर्म ज़रूर चल रहे हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उन पर सभी की निगाहें रहेंगी. मैक्सवेल ने अब तक कुल 94 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 150.40 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है.
ये भी पढ़ें.....
INDW vs SLW: श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए दिया 66 रनों का लक्ष्य, रेणुका सिंह ने झटके 3 विकेट
T20 World Cup 2022 में भारत के लिए मुसीबत बन सकती है श्रीलंकाई टीम, गौतम गंभीर ने बताया कारण