Umran Malik Kuldeep Sen Team India T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप 2022 के लिए जमकर पसीना बहा रही है. टीम इंडिया इस समय अभ्यास मैच खेल रही है. भारत ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक और कुलदीप सेन को नेट्स बॉलिंग के लिए टीम में रखा था. लेकिन ये दोनों ही गेंदबाज वीजा में देरी होने की वजह से अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच पाए हैं. लेकिन अब मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के जाने की वजह से इनका जाना कैंसिल हो गया है.


इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर छपी एक खबर के मुताबिक कुलदीप और उमरान को वीजा मिलने में देरी हुई है. इसी वजह से ये दोनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच सके हैं. लेकिन अब बोर्ड ने इन दोनों गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजने का फैसला किया है. बोर्ड इनको भेजने की जगह शमी, सिराज और शार्दुल को ऑस्ट्रेलिया भेज रहा है. 


उमरान और कुलदीप को वीजा मिलने में देरी की मुख्य वजह इनका टीम इंडिया में शामिल नहीं होना है. ये दोनों ही गेंदबाज स्टैंडबाय की लिस्ट में भी नहीं है. इन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था. आईसीसी के नियमों के मुताबिक मुख्य टीम के खिलाड़ियों को ही वीजा में प्राथमिकता दी जाती है. लिहाजा इन दोनों के वीजा में देरी हुई है.


गौरतलब है कि उमरान ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 विकेट लिए है. उमरान ने 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 11 विकेट लिए हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. अगर उनके घरेलू टी20 मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो वह भी अच्छा रहा है. उमरान ने 28 टी20 मैचों में 38 विकेट लिए हैं. कुलदीप सेन को अभी तक भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने लिस्ट ए के 7 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. वे 27 टी20 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं. 


यह भी पढ़ें : T20 ने किया ऐसा कमाल, 250 करोड़ फैंस के साथ क्रिकेट बन गया नंबर दो का सबसे पसंदीदा गेम, जानिए कैसे हुआ बदलाव